मारुती कम्पनी की कारों से जुड़ी ये खास बातें आपको हैरान कर देगी!
मारुती कम्पनी की कारों से जुड़ी ये खास बातें आपको हैरान कर देगी!
Share:

मारुती सुजुकी ना सिर्फ भारत में बल्कि दुनियाभर में बेहतरीन कारों के लिए मशहूर है. मारुती की कारें सस्ती, लॉ मैंटेनस और मजबूत होती है. मारुती भारत की टॉप की कार मैन्युफैक्चरर कम्पनी में से एक है. एक रिपोर्ट के मुताबिक हमारे देश में बिकने वाली है दूसरी कार मारुती सुजुकी की ही होती है.

लेकिन मारुती कम्पनी से जुड़ी ऐसी कई रोचक और खास बातें है जो आप पहले से नहीं जानते होंगे. पिछले दिनों बिजनेस स्टैण्डर्ड में छपी एक खबर के मुताबकि मारुती में ये खास बातें है-

-मारुती सुजुकी की हर कार को पूरा करने के लिए 2545 स्टेप्स फॉलो किये जाते है लेकिन साल 2014 के पहले यह नंबर 3077 स्टेप्स का था.

-मारुती हरियाणा के मानेसर और गुड़गांव स्थित प्लांट में हर रोज 5 हजार गाड़ियां पेंट की जाती है जिसे करने के लिए लगभग 70 हजार लीटर तेल की खपत होती है.

-कार बनाने के लिए मारुती को हर महीने लगभग 20 टन स्टील की जरूरत पड़ती है जो जापान और कोरिया जैसे देशों से इम्पोर्ट किया जाता है.

-मारुती के इन दोनों प्लांटों में 2 हजार 4 सौ आटोमेटिक रोबोट्स काम करते है. प्लांटों की बिल्डिंग और पेंट शॉप लगभग पूरी तरह से इन आटोमेटिक रोबोट्स के जरिये काम करती है.

-इन प्लांट्स में रोजाना 4 हजार ट्रक्स आते जाते है जो कई तरह के अलग अलग कलपुर्जों को लेकर आते है.

-मारुती लगभग 2500 विक्रेताओं से रॉ मटेरियल के रूप में सामान मंगवाती है.

-हर रोज 650 से ज्यादा ट्रको में कार लोड होकर प्लांट से बाहर डीलर्स के पास और शोरूम में पहुँचती है.

नये Maruti Suzuki dzire के स्पेसिफिकेशन !

Maruti Suzuki Dzire की लॉन्चिंग 16 मई से !

मारूति ने लाॅन्च किया सेडान डिजायर का न्यू जनरेशन माॅडल

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -