सोशल नेटवर्किंग साईट फेसबुक ने अपने मैसेंजर के लिए बहुत से फीचर्स लॉन्च किये है. फेसबुक ने स्नैपचैट में भी अपना एक फीचर पेश किया है. स्नैपचैट में खुद से डिलीट होने वाला मैसेज फीचर दिया गया है. यह बदलाव IOS ऍप के लिए किया गया है. IOS के नए वर्जन 68.0 में यह फीचर मिलेगा.
इस फीचर के आने से मैसेज कुछ समय तक तो दिखाई देंगे पर 15 मिनट बाद यह अपने आप ही गायब हो जायेंगे. मैसेज को डिसअप्पेयर करने के लिए आप 1 मिनट, 15 मिनट, 4 घंटे और 1 दिन का ऑप्शन चुन सकते है.
फेसबुक पहले भी स्नैपचैट के फीचर को अपना चुकी है. 2014 में भी फेसबुक ने इसके एक फीचर को अपनाया था. पर यह सफल नहीं रहा इसलिए इसे वापस बंद कर दिया गया था.