जाने कैसे बदला स्कूटर से स्कूटी का दौर

जाने कैसे बदला स्कूटर से स्कूटी का दौर
Share:

दो लगभग समान दिखने वाली चीज को एक नाम ही दिया जाए ये जरुरी नही हैं वो एक जैसी दिखती हैं इसका मतलब यें नही हैं कि वो एक ही हो। जैसे कुछ लोग स्कूटर और स्कूटी को एक ही समझते हैं और कभी  दोनो को स्कूटर बुलाते हैं तो कभी स्कूटी , लेकिन सच बात तो यह हैं कि दोनो एक दुसरे से बिल्कुल अलग हैं।

आइए जाने आखिर कैसी होती है स्कूटी-
·        स्कूटी टीवीएस का एक पुराना ब्रांड है जिसे कंपनी महिलाओं के लिए उस समय लॉन्च किया था।

·        भारतीय बाजार में स्कूटी टीवीएस का ब्रांड है, जिसे कंपनी ने खास तौर पर महिलाओं के लिए पेश किया था।

·        इसे बाजार में मौजूद ऑटोमेटिक स्कूटर्स का फीमेल वर्जन कहा जा सकता है। टीवीएस ने इसे 1996 में पहली बार बाजार में पेश किया था।

·        कंपनी ने महिलाओं पर दाव लगाकर एक रिस्क लिया था। उस दौर में महिलाओं का दोपहिया चलाना समाज के हर वर्ग को पसंद नहीं था। हालांकि कंपनी का दाव सफल साबित हुआ और कंपनी को इसका जबर्दस्त फायदा मिला।

·         1996 के बाद से कंपनी ने स्कूटी के कई मॉडल लॉन्च किए जिनमें 2003 में स्कूटी पेप, 2005 में स्कूटी पेप+, 2007 में स्कूटी टीन्ज और 2009 में स्कूटी स्ट्रीक शामिल हैं। 

स्कूटी के बारे में ये भी जानें

कीमत- 46,238 रुपये (एक्स शोरुम दिल्ली)

माइलेज- 62 किमी प्रति लीटर (कंपनी के अनुसार)
इंजन- 109.7 सीसी CVTI एयर कूल्ड इंजन
गियरबॉक्स- ऑटोमेटिक

टीवीएस की अपाचे RTR 180 व 160 हुई लॉन्च, जाने कीमत

भारत में लॉन्च हुई 2017 TVS SPORT, जाने कीमत और फीचर

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -