रैली के दौरान सुरक्षाकर्मियों ने दीपक सक्सेना का हाथ पकड़कर रथ से उतारा नीचे, कांग्रेस बोली- 'इसी सम्मान के लिए BJP में गये थे?'
रैली के दौरान सुरक्षाकर्मियों ने दीपक सक्सेना का हाथ पकड़कर रथ से उतारा नीचे, कांग्रेस बोली- 'इसी सम्मान के लिए BJP में गये थे?'
Share:

छिंदवाड़ा: मध्य प्रदेश में बीते दिनों ही कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थामने वाले पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना का एक हालिया वीडियो चर्चा का विषय बन गया है। कांग्रेस ने अब इस वीडियो को लेकर अपने बागी नेता पर तंज कसा है। दरअसल, पूर्व सीएम कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा को फतह करने के उद्देश्य से भाजपा के दिग्गज नेता निरंतर संसदीय क्षेत्र में प्रचार करने में जुटे हुए हैं। मंगलवार को ही देश के गृहमंत्री अमित शाह का शहर में रोड शो किया गया। इसी शो के चलते शाह के रथ से दीपक सक्सेना का हाथ पकड़कर पीछे खींचते हुए सुरक्षाकर्मियों का वीडियो वायरल हुआ है।

वीडियो में देखा गया कि रोड शो में अमित शाह के रथ पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, सीएम मोहन यादव सहित छिंदवाड़ा से भाजपा उम्मीदवार विवेक बंटी साहू एवं पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना भी उपस्थित थे। जैसे ही रथ आगे बढ़ा, वैसे ही सुरक्षाकर्मियों ने दीपक सक्सेना को रथ से नीचे उतरने के लिए कहा तथा जब सक्सेना नहीं माने तो सुरक्षाकर्मियों ने हाथ पकड़कर उन्हें नीचे उतार दिया। 

पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना कुछ दिनों पहले ही कमलनाथ का साथ छोड़कर भाजपा में सम्मिलित हुए हैं। रोड शो मार्ग पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ साथ उनका भी पोस्टर पर फोटो लगा हुआ था। अब इस वीडियो के सामने आने पर प्रदेश कांग्रेस ने दीपक सक्सेना पर तंज कसा है। 'X' पर कांग्रेस ने लिखा, ''दीपक सक्सेना की किरकिरी। छिन्दवाड़ा की जनता को धोखा देकर भाजपा में सम्मिलित हुए नेता दीपक सक्सेना को अमित शाह के रोड़ शो के चलते धक्का देकर नीचे उतार दिया गया। पूरे छिन्दवाड़ा की जनता ने भाजपा में जाने वालों का ये अपमान अपनी आंखों से देखा है। दीपक सक्सेना जी, इसी सम्मान के लिए बीजेपी में गये थे?'' 

मस्जिद के इमाम ने कमरे में घुसकर किया महिला का बलात्कार, FIR के बाद हुआ फरार

पुजारी बनकर पुलिस ने किया सलमान के घर फायरिंग करने वाले आरोपी को गिरफ्तार, मंदिर में सो रहे थे लॉरेंस के गुर्गे

पिता ने अपने डेढ़ महीने के बेटे को कुदाल से काटा, बताई चौंकाने वाली वजह

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -