यदि हम ज्योतिष की मानें, तो शनिवार को कुछ चीजों को खरीदने व घर लाने से शनिदेव कुपित हो जाते हैं. हम आपको यहां ऐसी ही कुछ चीजों के बारे में बता रहे हैं,जिन्हें शनिवार को गलती से भी नहीं खरीदना चाहिए. ऐसा करने से आपके जीवन में उथल-पुथल मच सकती है. कारोबार में भारी नुकसान हो सकता है. घर-परविार में अशांति का वातावरण हो सकता है.
ध्यान दें और यहां बताई चीजों को न खरीदें, न ही घर लाएं-
1-इस दिन तेल नहीं खरीदना चाहिए. कहा जाता है कि इस दिन तेल खरीदने से घर में बीमारियां आती हैं. यदि आप पर शनि की साढ़े साती है, तो शनिवार को तेल का दान करें, इससे साढ़े साती का प्रभाव कम होगा.
2-शनिवार के दिन लोहे से बनी कोई भी चीज नहीं खरीदनी चाहिए. कहा जाता है ये खरीदने से घर में दुर्भाग्य आता है. इस दिन लोहे की चीजें दान करनी चाहिए. ऐसा करने से आपका दर्भाग्य खत्म हो सकता है. घर-परिवार में सुख-शांति व धन-दौलत में बरकत होती है. बिजनेस में भारी मुनाफा होता है.
3-शनिवार के दिन स्याही नहीं खरीदनी चाहिए. शनिवार के दिन स्याही से सम्मान नहीं मिलता. इस दिन पढ़ाई से जुड़ी चीजें खरीदनी चाहिए, लेकिन स्याही भूलकर भी नहीं खरीदनी चाहिए. स्याही से तात्पर्य पेन, रिफेल आदि.
4-शनिवार को नमक नहीं खरीदना चाहिए. कहा जाता है कि इस दिन नमक खरीदने से व्यक्ति कर्ज में डूब जाता है.
जानिए शनि शांति के कुछ सरल उपाय
जानिए शनिदेव को मनाने के कुछ उपाय
शनिदेव का करे सरसो के तेल से अभिषेक