लंदन: क्या आपको पता है की सेन्डविच बेग के कारण एक बच्ची की जान बच पाई है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह मामला ब्रिटेन का है. एक बच्ची जिसका नाम पिक्सी है. डाक्टरों ने कहा की इस बच्ची की माँ जिसका नाम शैरन ग्रांट (37) है जो की बच्ची के जन्म से पहले अपने रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल में आई थी व उसे कहा गया था की आपके गर्भ में भ्रूण का विकास नहीं हो पा रहा है तथा ऐसी हालत में इसे बाहर निकालने की आवश्यकता है, जब यह बच्ची दुनिया में आई तो इसका वजन सिर्फ 50 ग्राम था. इस दौरान इसके शरीर का तापमान अचानक से गिरने लगा था. बच्ची की माँ का कहना है की हमे तो लगा की हमारी बच्ची अब बच नही पाएगी.
तब डाक्टरों ने इस बच्ची को गर्म रखने के लिए उसे एक सैंडविच बैग में रख दिया. शैरन ग्रांट ने कहा की इस सैंडविच बैग ने बच्ची के लिए ग्रीनहाउस की तरह कार्य किया व उसे जीवनदान दिया. इस तरह जाम्बिया के डाक्टरों की टीम ने बच्ची को बचाने के लिए इस प्रकार का यह पहला तरीका अपनाया. अमेरिकी जर्नल पीडिएट्रिक्स में प्रकाशित एक अध्ययन पर गौर किया जाए तो अगर जो बच्चा समय से पहले ही दुनिया में आ जाता है तो उस शिशु की त्वचा काफी पतली होती है जिसके कारण उनके शरीर का तापमान गिरने लगता है व अगर कोई कारगर कदम न उठाया जाए तो शिशु की जान भी जा सकती है.