नई दिल्ली : भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 'मन की बात' कार्यक्रम के तहत लोगो को संबोधित करेंगे जो की अगले रविवार 20 सितंबर को प्रसारित होगा. तथा इसके लिए भारतीय प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों से मैसेज के जरिये अपने महत्वपूर्ण सुझाव देने की अपील की है. इसके लिए देशवासी 180030007800 नंबर पर डायल कर अपने सुझाव दे सकते है. तथा इस नंबर को डायल कर कोई भी व्यक्ति अपना सुझाव रिकार्ड कर सकता है।
मोदी इसके जरिए देशवासियों द्वारा भेजे गए सुझावों को प्राप्त कर उसे ‘मन की बात’ में शामिल भी कर सकते हैं. ज्ञात हो की आल इंडिया रेडियो पर ‘मन की बात’ के तहत मोदी ने भारत के देशवासियों के साथ संवाद कायम करने की प्रक्रिया शुरू की है. जिसमे में देश के ज्वलंत मुद्दो पर अपने विचार प्रकट कर इस पर नई दिशा के तहत कार्य भी करते है.