लालू के भाई ने बनाई नई पार्टी, टिकट न मिलने पर हुए नाराज़
लालू के भाई ने बनाई नई पार्टी, टिकट न मिलने पर हुए नाराज़
Share:

बिहार/पटना : पूर्व रेलमंत्री लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल की ओर से इस बार विधानसभा चुनाव का टिकट नहीं मिलने के बाद उनके भाई विधायक दिनेश प्रसाद यादव ने अपनी अलग पार्टी बना ली है। इस दौरान दिनेश ने पार्टी के निर्माण की घोषणा की है। इस दौरान उन्होंने अपनी पार्टी का नाम शाहाबाद किसान विकास पार्टी बताया। उनका कहना है कि पार्टी किसानों के साथ हर वर्ग के हित में लड़ेगी। पार्टी का पहला चुनावी अभियान भोजपुर की 22 सीटों पर लड़ेगी। उल्लेखनीय है कि दिनेश भोजपुर जिले की जगदीशपुर सीट से विधायक हैं। 

मिली जानकारी  के अनुसार आरजेडी के टिकट पर दिनेश को लालू द्वारा टिकट नहीं दिया गया। बीते समय पटना में लालू के दल का विरोध दिनेशने किया था। दिनेश प्रारंभ से ही उन्हें और उनके समर्थकों को टिकट देने की मांग कर रहे थे। मगर लालू गठबंधन की राजनीति के दबाव में रह गए और उनके भाई दिनेश ने नए सिरे से पार्टी गठित कर ली। लालू के दल आरजेडी ने इस जगह से इस बार राम विष्णु सिंह को टिकट दे दिया गया है। 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -