वार्ता में प्रगाढ़ हुये भारत-ब्राजील के संबंध
वार्ता में प्रगाढ़ हुये भारत-ब्राजील के संबंध
Share:

गोवा : ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिये ब्राजील के राष्ट्रपति माइकल टेमर का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वागत किया। इसके बाद दोनों के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई। वार्ता के दौरान जहां मोदी और टेमर ने दोनों देशों के बीच संबंध प्रगाढ़ करने की बात पर जोर दिया वहीं अन्य कई मुद्दों पर भी महत्वपूर्ण रूप से निर्णय लिये गये है। गोवा में दो दिनों तक ब्रिक्स शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया। द्विपक्षीय वार्ता के बाद टेमर और मोदी ने संयुक्त रूप से मीडियाकर्मियों से चर्चा की।

निवेश के लिये किया अनुरोध

मोदी ने मीडियाकर्मियों को बताया कि वार्ता के दौरान उन्होंने ब्राजील की कंपनियों से भारत में निवेश करने का अनुरोध किया है। मोदी ने बताया कि उन्हें इस बात की खुशी है कि दोनों देश अगले द्विपक्षीय समझौते को पूरा करने के लिये करीब आ गये है। आतंकवाद का मुद्दा उठाया

मोदी और टेमर ने बताया कि वार्ता में आतंकवाद का मुद्दा प्रमुख रूप से उठाया गया। मोदी ने कहा कि आतंकवाद दुनिया के देशों में नासूर बन गया है और इसका मुकाबला करने के लिये भारत और ब्राजील ने साथ आने के लिये वादा किया है।

ब्रिक्स सम्मेलन में बोले PM मोदी, आतंकवाद पड़ोसी देश की सबसे प्यारी...

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -