शेयर बाजार में गिरावट, कच्‍चे तेल की अंतर्राष्‍ट्रीय कीमत 49.11 अमरीकी डॉलर
शेयर बाजार में गिरावट, कच्‍चे तेल की अंतर्राष्‍ट्रीय कीमत 49.11 अमरीकी डॉलर
Share:

देश के प्रमुख शेयर बाजारों में बुधवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख रहा. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह लगभग 9.48 बजे 205.55 अंकों की गिरावट के साथ 27,660.54 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 70.50 अंकों की गिरावट के साथ 8,391.85 पर कारोबार करते देखे गए. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांस सेंसेक्स सुबह 14.67 अंकों की तेजी के साथ 27,880.76 पर खुला. इसके साथ ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 16.65 अंकों की गिरावट के साथ 8,445.70 पर खुला.

वही भारतीय बॉस्‍केट की कच्‍चे तेल की अंतर्राष्‍ट्रीय कीमत 49.11 अमरीकी डॉलर प्रति बैरल पहुंच गयी है. पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अनुसार गत सोमवार को रुपये के मुकाबले कच्‍चे तेल की कीमत घटकर 3131.25 रुपए प्रति बैरल हो गई. जबकि सात अगस्त को यह कीमत 3133.71 रुपये प्रति बैरल आंकी गई थी. सोमवार को रुपया मजबूत होकर 63.76 रुपए प्रति अमरीकी डॉलर पर बंद हुआ, जबकि सात अगस्त को यह 63.81 रुपए प्रति अमरीकी डॉलर दर्ज किया गया था.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -