याकूब-अफजल की फांसी रही राजनीति से प्रेरित : जस्टिस शाह
याकूब-अफजल की फांसी रही राजनीति से प्रेरित : जस्टिस शाह
Share:

नई दिल्ली : वर्ष 1993 के मुंबई सीरियल ब्लास्ट के दोषी याकूब मेमन और संसद पर हमले के दोषी आतंकी अफजल गुरू की फांसी की कार्रवाई राजनीति से प्रेरित थी। जी हां, हाल ही में यह दावा किया है दिल्ली उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश एपी शाह ने। जी हां, उन्होंने इस मामले में दावा किया है कि याकूब मेमन की दाया याचिका के पक्ष में आधार बचे। मेमन की फांसी को लेकर यह बात भी सामने आई कि तीन न्यायाधीशों की पीठ को यह मामला भेजा गया। यही नहीं जस्टिस शाह ने यह भी कहा कि दया याचिका खारिज होने के बाद करीब 14 दिनों का समय दिया जाना जरूरी है।

इस मामले में यह भी कहा गया कि याकूब का केस प्रत्यक्ष उदाहरण है, पूरी प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया। यही नहीं इस तरह की उलझन यह भी रही कि अफजल के केस में यह भी सामने आया कि दया याचिका लंबे समय तक लंबित रखी गई इस दौरान सरकार ने उसे फांसी देने का निर्णय ले लिया। इसे सरकार की जल्दबाजी कहा गया। यह भी कहा गया कि यह कार्रवाई राजनीति से प्रेरित थी। हालांकि न्यायमूर्ति एपी शाह ने कहा कि आतंकियों को फांसी की सजा दिया जाना निवारक के तौर पर ही कार्य करता है। 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -