पटना के पुलिस अधीक्षक को गोली मारकर अपराधी हुए फरार
पटना के पुलिस अधीक्षक को गोली मारकर अपराधी हुए फरार
Share:

पटना : गुरुवार देर रात करीब 12 बजे पटना के फुलवारी शरीफ के सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) राकेश कुमार और उनके अंगरक्षक सुरेश कुमार को अपराधियों ने गोली मार दी और अपराधी मौके से फरार हो गए. पुलिस की माने तो, वाहन जांच अभियान के दौरान कोतवाली थाना से कुछ ही दूर अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया था. गोली लगने के कारण एएसपी राकेश कुमार और उनके अंगरक्षक सुरेश गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को तत्काल पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) में एडमिट कराया गया, जहां एएसपी की हालत फ़िलहाल खतरे से बाहर है लेकिन उनके अंगरक्षक की स्थिति अभी गंभीर बनी हुई है.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, "एएसपी ने एक बाइक पर सवार दो युवकों को जब रोक तो दोनों युवक रुकने की बजाय तेजी से भागने लगे. इस पर एएसपी राकेश कुमार ने उनका पीछा किया. बाइक सवारों ने खुद को घिरते हुए देखा तो ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विकास वैभव नेबताया, कि पुलिस इस पूरे मामले की जाँच कर रही है. पटना के पुलिस महानिदेशक पी़ क़े ठाकुर ने भी अस्पताल पहुंचकर एएसपी का हालचाल लिया.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -