पहली रोटी दे गाय को, नियम करें तो मिले फायदा
पहली रोटी दे गाय को, नियम करें तो मिले फायदा
Share:

गाय को रोटी देने से  पुण्य फल की प्राप्ति होती है इसलिये घर में बनने वाली रोटी में से पहली रोटी गाय के नाम से निकाले और उसे खिलाये। यदि इस नियम को प्रति दिन करें तो निश्चित ही फायदा होगा। गाय को माता का तो दर्जा दिया ही गया है वहीं गाय में देवी देवताओं का भी वास होता है। इसलिये गाय का आदर सम्मान करने की बात हमारे प्राचीन शास्त्रों में कही गई है।

गाय को रोटी देने से न केवल सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है वहीं बरकत भी होने लगती है। वैसे भी हमारे बड़े बुर्जुग यह कहते आये है कि गाय को रोटी खिलाना च ाहिये, लेकिन समय स्थितियों के चलते गाय की सेवा भले ही न की जाये लेकिन कम से कम रोटी तो खिलाने का नियम बनाया ही जा सकता है।

गाय को रोटी देते वक्त मन में ऐसा कोई भाव न लाये कि हम रोटी खिलाते है या फिर हमसे बड़ा कोई दानी नहीं है, अन्यथा ऐसी स्थिति में पुण्य फल की प्राप्ति होने में संशय बना रहेगा। गाय को रोटी खिलाने संबंधी नियम से बरकत के अलावा धन संपत्ति में भी बढ़ोतरी होने की संभावना होती है तो वहीं ग्रह दोषों से भी मुक्ति मिलने की बात ज्योतिषियों द्वारा बताई जाती है। 

क़र्ज़ से परेशान है तो अपनाये ये उपाय

इन तरीको से बने लोगो के बीच आकर्षण का केंद्र

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -