नोटबंदी मामले में जल्द सुनवाई नहीं करेगा कोर्ट

नई दिल्ली : नोटबंदी के मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने मोदी सरकार को हाल फिलहाल झटका दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने यह कहा है कि सरकार की तरफ से दायर याचिका पर जल्द सुनवाई नहीं करेगा। गौरतलब है कि मोदी सरकार ने गुरूवार को ही देश के विभिन्न उच्च न्यायालयें और अन्य कुछ अदालतों में नोटबंदी के खिलाफ दायर मामलों की सुनवाई पर स्थगन लगाने के लिये सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है।

हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने गुरूवार को याचिका स्वीकार तो कर ली थी लेकिन कोर्ट ने जल्दी सुनवाई के मामले में साफ इनकार कर दिया है। कोर्ट ने नोटबंदी के मामले में जितनी भी याचिकाएं दायर है, उन सभी पर 25 नवंबर के दिन सुनवाई करने को कहा है।

इसके पहले न्यायमूर्ति एआर दवे और एएम खानविलकर की पीठ ने यह कहा था कि विभिन्न अदालतों में चल रही कार्रवाई से लोगों में भ्रम उत्पन्न होगा। पीठ ने यह सहमति केन्द्र की तरफ से कोर्ट में पेश एटार्नी जनरल मुकुल रोहतगी की दलील पर दी थी।

जेटली बोले-नोटबंदी का फैसला नहीं

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -