चलो करें प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कुछ इस तरह से
चलो करें प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कुछ इस तरह से
Share:

आपने पिछली प्रतियोगी परीक्षा में देखा ही होगा की सामान्य -ज्ञान से जुड़े बहुत से प्रश्न आते है. कई बार यह होता है की हमसे मैथ्स, रीजनिंग के सवाल नहीं बन पाते पर यदि हमारा सामान्य ज्ञान अच्छा है तो हम उस वक्त मैथ्स, रीजनिंग में मिलने वाले नंबर की कमी को पूरा कर सकते है. तो चलो अब करें तैयारी-

काली मिट्टी किस फसल के लिए सर्वाधिक उपयुक्त है? -कपास

कौन-सा विदेशी आक्रमणकारी ‘कोहिनूर हीरा’ एवं ‘मयूर सिंहासन’ लूटकर अपने साथ स्वदेश ले गया? -नादिरशाह

भारत में सबसे पुरानी पर्वत श्रृंखला कौन सी है ? -अरावली पर्वतमाला

धरती के तल का लगभग कितने प्रतिशत पानी है ? -71%

भारत की सबसे लम्बी स्थलीय सीमा किस देश से लगती है ? -बांग्लादेश

हमारे सौर मण्डल का सबसे बड़ा ग्रह कौनसा है ? बृहस्पति

किस नदी को ‘बिहार का शोक’ कहा जाता है? -कोसी

गैस सिलेंडरों से गैस लीकेज का पता लगाने के लिए उसमे किस गंध युक्त पदार्थ को मिलाया जाता है ? -इथाइल मर्केप्टेन

वायुमंडल में सबसे अधिक किस गैस का प्रतिशत है? -नाइट्रोजन

कोणार्क का सूर्य मन्दिर किस प्रदेश में स्थित है? -ओड़िसा

किस देश से अलग होकर वर्ष 1971 में बांग्लादेश का निर्माण हुआ था?- पाकिस्तान

कंप्यूटर भाषा में WWW का अर्थ क्या है ? -World Wide Web

एक किलोबाइट (KB) में कितनी बाइट होती है ? -1024 बाईट

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 1929 के ऐतिहासिक अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की ?-जवाहर लाल नेहरु

केन्द्रीय असेम्बली में बम फेंकने में भगत सिंह का साथी कौन था ? -बटुकेश्वर दत्त

मुस्लिम लीग ने भारत विभाजन की मांग सबसे पहले कब की थी ? -1940

काँमनवील पत्रिका का प्रकाशन किसने किया था ? -ऐनी बेसेन्ट ने

किस एकमात्र भारतीय को अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार मिला है ? -अमर्त्य सेन

1856 में विधवा पुनर्विवाह क़ानून किसके प्रयासों से बनाया गया था ? -ईश्वरचंद्र विद्यासागर के प्रयासों से

लॉर्ड केनिंग ने नवंबर 1858 में कहाँ आयोजित दरबार में भारत में क्राउन के शासन की घोषणा की ? इलाहाबाद में आयोजित दरबार में

लॉर्ड वेलेजली के साथ सबसे पहले सहायक संधि किस राज्य के शासक ने की ? - हैदराबाद के निजाम ने

भारत की सर्वाधिक बड़ी जनजाति कौनसी है ? -गोंड

 भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन थी?  -ऐनी बेसेन्ट

‘शहीद-ए-आजम’ के नाम से कौन जाने जाते हैं?  -भगत सिंह

 किस योजना के फलस्वरूप भारत का विभाजन हुआ?— माउंटबेटन योजना के फलस्वरूप

समस्त प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कुछ विशेष सामान्य- ज्ञान

SSC,बैंक, रैलवे जैसी अन्य परीक्षाओं की तैयारी के लिए अवश्य पढ़ें

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -