घर की साफ़ सफाई में बाथरूम की सफाई एक अहम् मुद्दा है, यूँ तो बाजार में एक से बढ़कर एक बाथरूम क्लीनर है, पर हम अपने ज़रूरत के हिसाब से किफ़ायत से घर पर भी क्लीनर बना सकते है|
आइये जाने कैसे चमकाये बाथरूम की टाइल्स -
(1)
गर्म पानी — दो कप
सादा सफ़ेद सिरका — दो कप
बर्तन धोने का लिक्विड — एक चम्मच
उपरोक्त तीनो चीज़ों को मिलाये और स्प्रे बोटल में भर ले, और गाँधी टाइल्स पर स्प्रे करे नायलोन के ब्रश से हल्का रगड़े और पानी से दो ले| चमचमाती टाइल्स का राज़ अब आपकी मुट्ठी में |
(2)
बेकिंग सोडा — तीन चौथाई कप
हाईड्रोजन पराक्साइड ( 3 % स्ट्रेंथ वाली ) — चौथाई कप और
बर्तन धोने का लिक्विड — एक चम्मच
उपरोक्त तीनो चीज़ों को मिलाये और स्प्रे बोटल में भर ले, यह पेस्ट टाइल्स पर लगाये और कुछ देर के लिये छोड़ दें, अब एक सॉफ्ट ब्रश से थोड़ा गर्म पानी डालकर अच्छे से साफ़ करे। इससे बारीक दरार जैसी जगह भी साफ हो जाती है। काली पड़ी हुई टाइल्स भी चमक उठेगी | बस ऐसे ज़्यादा मात्रा में बनाकर स्टोर न करे, इसका असर धीरे धीर कमजोर पड़ जाता है|