15000 रुपए से सस्ता लैपटॉप
15000 रुपए से सस्ता लैपटॉप
Share:

आज हम आपको ऐसे लॅपटॉप्स के बारे में बताने जा रहे है, जो अच्छे फीचर्स के साथ अच्छे कैमरा क्वालिटी में लैस है. 

Micromax Canvas Laptab II Atom (4th Gen)-
माइक्रोमैक्स LT777 कैनवास एक अच्छा पोर्टेबल नोटबुक है. इसमें 11.6 इंच डिस्प्ले हो. इसमें इंटेल ऐटम 4 जनरेशन, 2 GB रैम है. यह 1.83 गीगाहर्ट्ज के साथ क्वाड-कोर प्रोसेसर पर चलता है. यह एक विंडोज 10 होम ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसमें 2 MP का कैमरा और 32 GB स्टोरेज भी दी गई है. इसमें 3G सपोर्ट सिम स्लॉट  दिया गया है इसकी कीमत  11,999 रूपए है इस लैपटॉप 9000 एमएएच की बैटरी दी गई है.

Acer One 10 S1003 2 in 1 Laptop-
इसमें 10.1 इंच डिस्प्ले, 2 GB रैम और 32 GB की स्टोरेज दी गई है. साथ ही यह विंडोज 10 होम ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसमें 2 MP का रियर कैमरा दिया है इसकी कीमत 11,990 रूपए है

iBall Netbook Atom (CompBook Excelance)-
इस लैपटॉप में 11.2 इंच HD डिस्प्ले, 2 GB रैम और 32 GB की स्टोरेज है.  यह लैपटॉप इंटेल ऐटम क्वाड-कोर प्रोसेसर पर काम करता है. साथ ही यह विंडोज 10 होम ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम  करता है. इसमें 0.3 MP का कैमरा दिया गया है इसकी कीमत 10,300 रूपए है.

Acer Atom Quad Core SW3-016-
इसकी कीमत 12,990 रूपए है. इसमें  इसमें 10.1 इंच डिस्प्ले, 2 GB रैम और 32 GB की स्टोरेज दी गई है. साथ ही यह विंडोज 10 होम ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.

iBall Flip X5 (5th Gen)-
iBall फ्लिप X5 कॉमबुक 11.6 इंच डिस्प्ले है. यह लैपटॉप 2 GB रैम और 32 GB स्टोरेज के साथ मौजूद है. यह विंडोज 10 होम ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसमें 2 MP का रियर कैमरा भी दिया गया है. इसकी कीमत 14,499 रूपए है.

भारत में भी आया Sony Xperia XZ Premium, जाने कब मिलेगा यह स्मार्टफोन

Honor 9 स्मार्टफोन भी होने वाला है लांच, जाने कौन सी Date को होगा लांच

भारत में भी आया Sony Xperia XZ Premium, जाने कब मिलेगा यह स्मार्टफोन

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -