निवेश का रुकाना रोजगार के लिए खतरा : जेटली
निवेश का रुकाना रोजगार के लिए खतरा : जेटली
Share:

नई दिल्ली : श्रम सुधारों को लगातार श्रमिक संगठनों का विरोध झेलना पड़ रहा है इस पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सोमवार को कहा कि यदि निवेश प्रवाह रुका तो इसका रोजगार पर विपरीत असर पड़ेगा. उन्होंने कहा कि आर्थिक गतिविधियां बढ़ाये बिना श्रम बल की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं की जा सकती और हमें ऐसे विचारों पर ध्यान नहीं देना चाहिए जिससे आर्थिक गतिविधियों को नुकसान पहुंचे. 

वित्त मंत्री ने 46वें भारतीय श्रम सम्मलेन को संबोधित करते हुए कहा यदि हम निवेश प्रवाह रोकते हैं तो रोजगार नहीं बढ़ेगा और फिर आर्थिक गतिविधियां भी नहीं बढ़ेगी. और रोजगारों पर इसका विपरीत असर पड़ेगा. वित्त मंत्री ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में सबसे ज्यादा तेजी से बढ़ रही है जबकि अन्य में ज्यादातर चुनौती का सामना कर रही हैं.

उन्होंने कहा सरकार की कोशिश है कि जब पूरी वैश्विक अर्थव्यवस्था में नरमी है, तब हमारी अर्थव्यवस्था मजबूत रहे. आज हमें इस बात पर गर्व है कि ऐसी नरमी भरे माहौल में जब सभी देश संघर्ष कर रहे हैं तब हम तेजी से वृद्धि कर रहें हैं. गौरतलब है कि प्रस्तावित श्रम सुधारों को लेकर वित्त मंत्री की अध्यक्षता वाली मंत्रिमंडलीय समिति की श्रमिक संगठनों के साथ बातचीत गतिरोध दूर करने में असफल रही.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -