इन तरिकों से बचा सकते हैं अपने कार फ्यूल
इन तरिकों से बचा सकते हैं अपने कार फ्यूल
Share:

अक्सर आपने देखा होगा की आपके गाड़ी का फ्यूल ज्यादा समय तक नही चल पाता हैं जो आपको बेहद खलता हैं। इस समस्या का समाधान निकालने के लिए आज हम आपको कुछ आसान से टिप्स बताएगें जिससे आप अपनी कारे फ्यूल के ज्यादा खपत को रोक पाएगें- 

1.सिग्नल्स पर फंस जाने और भीड़ वाले रास्तों से गुजरने से स्पीड तो घटती ही है, फ्यूल भी ज्यादा खर्च होता है। इससे बचने के लिए उन रास्तों को पकड़ें, जिन पर भीड़ कम रहती है। 
2.स्मार्टफोन का स्तेमाल करे इसमें ऐसे एप्लिकेशंस होते हैं, जिनसे आप रियल-टाइम ट्रैफिक मूवमेंट का पता लगा सकते हैं। 
3.गूगल मैप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिससे रियल-टाइम ट्रैफिक अपडेट मिलता है। हैवी ट्रैफिक वाले रूट से बचें तो ईंधन में भी बचत होती है। 
4.पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं।  टायरों में हवा का स्टैंडर्ड लेवल, कार कंपनी के निर्देशों के अनुसार कार की सर्विसिंग, जाम से बचने के लिए नई तकनीकों का इस्तेमाल और कायदे से ड्राइविंग से बिल कम हो सकता है। ईंधन पर खर्च घटाने के ये सबसे आसान तरीके हैं।
5.ईंधन पर लागत कम करने का आसान उपाय हर महीने टायर प्रेशर की जांच है। 
6.यदि टायर पुराने हों तो जांच 20 दिनों में ही करते रहें। टायरों में हवा स्टैंडर्ड से कम होगी तो इंजन पर ज्यादा दबाव पड़ेगा। इससे फ्यूल की खपत बढ़ेगी। कई पेट्रोल पंपों पर यह सुविधा फ्री दी जाती है। 
7.क्लीन ऑयल और साफ एयर फिल्टर से माइलेज बढ़ता है। 
8.एयर फिल्टर में धूल हो तो इंजन तक हवा का फ्लो बाधित होता है और इंजन की परफॉर्मेंस प्रभावित होती है। 
9.जब इंजन का एयर फिल्टर धूल से भर जाता है तो इंजन को ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है और फ्यूल की एफिशंसी भी घटती है।
10.ऑयल साफ होने से भी माइलेज बढ़ता है। पेट्रोल कार हो तो ऑयल हर 5000 किमी के बाद बदल लेना चाहिए। डीजल कार में ऐसा 2,500 किमी पर ही कर लेना चाहिए। 
11.ऑयल चेंज कराते रहें और फिल्टर की सफाई करते रहें तो ईंधन पर खर्च 5-7% तक कम हो सकता है।

 

 

कम कीमत पर बाइक लेना चाहते है तो ये बाइक है बेस्ट

कार को बनाना है कुल तो रखे इस बातों का ध्यान

क्या आपने भारत की पहली इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स बाइक देखा है, जाने फीचर

4 मई को टोयोटा की इनोवा क्रिस्टा टूरिंग स्पोर्ट होगी लॉन्च, जाने खूबियां

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -