इस तरह सजती है दुल्हनें
इस तरह सजती है दुल्हनें
Share:

हर लड़की बचपन से ही अपनी शादी को लेकर कई सपने देखती है. शादी का जोड़ा दुल्हन के लिए बहुत खास होता है. हर लड़की शादी के दिन अपने रीति-रिवाज के हिसाब से कपड़े पहनती है. कई देश में दुल्हन साड़ी पहनती है तो कुछ में गाउन पहनती है. कई देशों में शादी के लिए ग्रीन और व्हाइट कलर को शुभ मन जाता है.

चाइनीज ब्राइट -: चाइना में दुल्हन रेड कलर की ड्रैस पहनती है. यहाँ पर दुल्हन ब्लैक, ब्लू और ग्रे कलर बिल्कुल नहीं पहनती क्योकि इन्हे अशुभ माना जाता है.

घाना ब्राइट -: यहाँ की दुल्हन शादी वाले दिन केन्टी पहनती है. केन्टी एक मल्टीकलर फैब्रिक से बनी ड्रैस होती है, जिसमे डार्क कलर को यूज किया जाता है.

पाकिस्तानी ब्राइट -: पाकिस्तानी ब्राइट हैवी एम्ब्रॉयडेड रेड लंहगा पहनती है. इसी के साथ वह ब्रेसलेट, नेकलेस, नोज रिंग, पैसा और मांगटीका भी पहनती है.

इंडोनेशियन ब्राइट -: यहाँ की ब्राइट शादी वाले दिन लॉन्ग शाइनिंग ड्रैस पहनती है, जिसे कबाया कहा जाता है. इस ड्रैस  में बाटिक पैटर्न होता है. इसके अलावा ब्राइट ने सिर पर हैवी करौं भी होता है.

कोरिया ब्राइड्स -: कोरियन ब्राइट शादी में व्हाइट गाउन पहनती है. गाउन देखने में काफी सिंपल होता है. गाउन में डार्क कलर का इस्तेमाल नहीं किया जाता. इसके साथ शार्ट जैकेट वियर की जाती है, जिसकी बाजू लंबी होती है.

सूडान ब्राइट -: यहाँ की ब्राइट ऐसी ड्रैस पहनती है जो पूरी बॉडी को कवर करता है. इस ड्रैस को टाउब कहते है. इनकी ड्रैस मर रेड और गोल्डन कलर का इस्तेमाल किया जाता है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -