ब्रिक्स के लिये अमेरिका ने थपथपाई भारत की पीठ
ब्रिक्स के लिये अमेरिका ने थपथपाई भारत की पीठ
Share:

नई दिल्ली : अमेरिका ने ब्रिक्स के लिये भारत की पीठ थपथपाई है। अमेरिका ने यह सदस्य देशों के रचनात्मक सहयोग के लिये किये जाने वाले प्रयासों का स्वागत करते हुये कहा है कि आयोजन में होने वाले निर्णयों से निश्चित ही सदस्य देशों को भविष्य में बेहतर लाभ प्राप्त होगा। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में दो दिवसीय ब्रिक्स शिखर सम्मेलन का आयोजन गोवा में किया जा रहा है।

अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता ने कहा है कि ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में सदस्य देशों के बीच रचनात्मक सहयोग का जो कदम उठाया गया है, उसका दूरगामी परिणाम अवश्य ही मिलेगा। प्रवक्ता ने यह भी कहा है कि अमेरिका इस बात के लिये भारत समेत सभी सदस्य देशों का स्वागत करता है।

उल्लेखनीय है कि ब्रिक्स के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने क्षेत्रीय समस्याओं को सुलझाने के लिये जहां संयुक्त समाधान खोजने की बात कही है वहीं अन्य कई मामलों में भी नई साझेदारियों को लेकर आशा व्यक्त की थी। बताया गया है कि मोदी को इस संबंध में सफलता भी मिली है। अमेरिका ने शिखर सम्मेलन में हुये सहयोग के साथ ही आयोजन के लिये भारत को बधाई दी है।

मोदी का जैकेट छाया, ब्रिक्स बॉस को भाया

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -