मर्दानगी वाले बयान पर आजम का विरोध
मर्दानगी वाले बयान पर आजम का विरोध
Share:

गोरखपुर : उत्तरप्रदेश के कैबिनेट मंत्री आजम खान एक बार फिर सुर्खियों में हैं उन्होंने विरोधी बयान देकर चर्चाओं को प्रारंभ कर दिया है। दरअसल उन्होंने सांसद योगी आदित्यनाथ को लेकर आपत्तीजनक बयान दिया था और गलत तरीके से उन्हें चुनौती दी थी। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी और हिंदू युवा वाहिनी सेना के कार्यकर्ताओं ने भाजपा सांसद योगी आदित्यनाथ पर इस तरह से अपमानजनक बात कहने वाले और उन्हें चुनौती देने वाले मंत्री आजम खान का विरोध किया।

कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन के दौरान सड़क पर प्रदर्शन कर रास्ता जाम कर दिया। उललेखनीय है कि सपा नेता और राज्य में मंत्री आजम खान ने कहा था कि आदित्यनाथ को अपनी मर्दानगी साबित करने के लिए शादी करना चाहिए। ऐसे में विरोधियों ने नारेबाजी करते हुए कहा कि गोरखपुर में रहना है तो योगी - योगी कहना है।

यही नहीं विरोधी आजम खान मुर्दाबाद और जयश्री राम के नारे भी लगाते रहे। कार्यकर्ताओं ने आज खान का पुतला जलाया। इस मामले में एडीएम को ज्ञापन भी सौंपा गया। ऐसे में भाजपा कार्यकर्ता राहुल श्रीवास्तव ने आजम खान को हटाए जाने की मांग भी की। 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -