अभी जिस प्रकार से शाहरुख़ खान के सबसे छोटे बेटे अबराम का शाहरुख़ ने जन्मदिन मनाया था तथा ऐसे में शाहरुख़ ने अबराम के जन्मदिन के मौके पर अबराम की एक खास तस्वीर शेयर कर इस बात की जानकारी दी थी कि उनके क्यूट बेटे अबराम का बर्थडे सेलिब्रेशन जमीं से 30,000 फीट ऊपर जारी है. दरअसल शाहरुख बेटे अबराम के जन्मदिन के दिन बेटी सुहाना और बेटे अबराम संग प्लेन से इंडिया आ रहे थे व उन्होंने प्लेन में ही अबराम का जन्मदिन सेलिब्रेशन किया था. उस समय शाहरुख ने अबराम और सुहाना की एक तस्वीर को क्लिक कर इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था|
अपनी इस तस्वीर को शेयर करते हुए शाहरुख ने लिखा था कि, 'धरती से 30,000 फीट ऊपर बर्थडे सेलिब्रेशन, चिप्स आ चुके हैं, अब इंतजार है कोला और केक का.' अबराम 27 मई को तीन साल के हो गए। अभी सुनने में आया है कि हाल ही में बर्थडे सेलिब्रेशन से लौंटे शाहरुख संग अबराम का एक वीडियो सामने आया है जिसमें अबराम बेहद क्यूट अंदाज में बर्थडे विश पर फैन्स को थैंक्यू बोलते नजर आ रहे हैं|
शाहरुख एक फैन क्लब ये ट्विटर पर यह वीडियो शेयर किया है जिसमें मुंबई एयरपोर्ट पर फैन्स के बीच अबराम ने जन्मदिन पर मिली शुभकामनाओं के लिए सबको शुक्रिया कहा है. अबराम यहां ब्लू कलर की जैकेट और वाइट टी-शर्ट में हमेशा की तरह बेहद स्टाइलिश और क्यूट नजर आ रहे थे|