1000 से अधिक ट्रक निकालकर भारतबैंज ने किया बीएस-4 तकनीकि का नेतृत्व
1000 से अधिक ट्रक निकालकर भारतबैंज ने किया बीएस-4 तकनीकि का नेतृत्व
Share:

जानीमानी मोटर कंपनी भारत बैंज ने सुप्रीम कोर्ट के आदेशनुसार बीएस -4 की अगुवाई करते हुए सड़को पर अपने 1000 से भी अधिक ट्रकों को उतारा हैं।सुप्रीम  कोर्ट ने अपने आदेश के अनुसार कहा था कि 1 अप्रैल 2017 के बाद बीएस 3 वाले कोई भी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नही होगा,लेकिन जो गाड़ी बीएस-3 के अनुसार बन चुकी हैं वो कंपनी बेच सकती हैं। खबरों के मुताबिक कम्पनी ने पहले ही 1,000 वें बीएस -4 ट्रक को ऑटोबैन ट्रकिंग के जरिए ग्राहक को सौंप दिया था। जो केरल में ब्रांड के अनन्य डीलर के रूप में तीन भारतबेनज डीलरशिप संचालित करता है।

कंपनी का टारगेट- 
•9 से 49 टन के ऊपर की क्षमता वाले इन ट्रकों पर भारत बेंज अगस्त 2015 से ही कार्य कर रहा था। 
•मार्च 2017 के अंत तक 1,000 से अधिक भारतबेंज बीएस -4 ट्रकों को ग्राहकों को दे दिया गया। 
•बता दें कि भारतबेन्ज के वाहन करीब एक दशक से भारतीय व्यापारियों को उन्नत तकनीक के वाणिज्य़िक ट्रक प्रोवाइड करवाता आ रहा है।

क्या कहना हैं कंपनी का- 
•डेमलर इंडिया वाणिज्यिक वाहनों के प्रबंध निदेशक और सीईओ, एरीच नेसेलहौफ ने कहा कि बीएस -4 मानक हवा की गुणवत्ता के मामले में लोगों और पर्यावरण के लाभ में बहुत आवश्यक सुधार लाएगा।
•उन्होंने आगे कहा कि भारतबेन्ज में, हमने बीएस -4 वाहनों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए पिछले साल रणनीतिक निर्णय लिया था, और हमने इसे प्राप्त करने के लिए एक वर्ष से भी अधिक समय तक काम किया है। 
•उन्होंने आगे कहा कि हम अब भारत के बेंज के सभी नए रेंज के शुभारंभ के अगले हफ्ते लॉन्च करने जा रहे हैं, जो हमारे स्वच्छ और ईंधन कुशल बीएस -4 प्रौद्योगिकी पैकेज की विशेषता है।
•बीएस-4 की अगुवाई करने वाले इंजन लोगों के स्वास्थ के बारें में ज्यादा सोचकर ही इसको लागू किया हैं।

ट्रायम्फ ने लॉन्च की 9.09 लाख की नई बॉनेविल बॉबर जाने क्या हैं फीचर-

जानिए क्या हैं हुंडई क्रेटा के नए मॉडल की खास बात

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -