दुनिया के प्रमुख शहरों से दिल्‍ली में सस्‍ती है बीयर
दुनिया के प्रमुख शहरों से दिल्‍ली में सस्‍ती है बीयर
Share:

दिल्‍ली : जर्मनी की ट्रेवल सर्च कंपनी गोयूरो के सर्वे की रिपोर्ट के अनुसार सस्ती बियर मिलने के मामले में दिल्‍ली दुनिया का पांचवा सस्ता शहर है | इस रैंकिंग में पहले नंबर पर क्राकोव और यूक्रेन रहे जहां 1.66 डॉलर (प्रति 330 मिली) के रेट से सबसे सस्‍ती बीयर मिलती है। इसके बाद दूसरा नंबर ब्रातिस्‍लावा (स्‍लोवाकिया) का आता है जहां 1.69 डॉलर में 330 मिली बीयर मिल जाती है। स्‍पेन के मलागा (स्‍पेन) का चौथा नंबर है जहां 1.72 डॉलर में इतनी ही बीयर मिलती है। हमारी दिल्‍ली में बीयर की कीमत इससे मामूली अधिक, सिर्फ 1.75 डॉलर (करीब 107 Rs.) है। 

......और कहाँ है, सबसे महंगी 
गोयूरो के सर्वे की लिस्‍ट में सबसे आखिरी में जेनेवा का नंबर आता है जहां 6.32 डॉलर की दर से 330 ML की एक बोतल बीयर मिलती है। इसके बाद हांगकांग है जहां एक बोतल बीयर 6.16 डॉलर में मिलती है | तेल अवीव में 5.79 डॉलर, ओस्‍लो में 5.31 डॉलर और न्‍यूयॉर्क में 5.2 डॉलर में 330 एमएल की बीयर की बोतल मिलती है।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -