आतंकवाद से निपटने के लिए सब देश आएं साथ : बांग्लादेश चीफ जस्टिस
आतंकवाद से निपटने के लिए सब देश आएं साथ : बांग्लादेश चीफ जस्टिस
Share:

गांधीनगर : बांग्लादेश के चीफ जस्टिस सुरेंद्र कुमार सिन्हा ने इस्लामिक स्टेट (IS) जैसे आतंकी संगठनों पर जल्द से जल्द रोक लगाने पर जोर देते हुए कहा कि आतंकवाद उनके देश की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए सबसे बड़ा खतरा बन गया है. सोमवार को गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में अपने संबोधन के दौरान उन्होने कहा कि समय आ गया है कि पूरी दुनिया एकजुट होकर आतंकवाद का खात्मा करे.

बता दें कि हाल ही में बांग्लादेश में एक इटली और एक जापानी नागरिक की हत्या कर दी गई थी. इस हमले की ज़िम्मेदारी IS ने ली थी. सिन्हा ने कहा कि 'हम आतंकवाद से मुकाबले की पूरी कोशिश कर रहे हैं. यह एक अंतर्राष्ट्रीय मुद्दा है इससे भारत और बांग्लादेश जूझ रहा है. हमें आतंकवाद पर लगाम लगाने की जरूरत है. आतंकवाद बांग्लादेश की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बन चुका है. इससे बांग्लादेश में जीवन, अर्थव्यवस्था और राजनीतिक से लेकर धार्मिक ध्रुवीकरण तक प्रभावित हो रहा है.' सिन्हा ने आतंकवाद को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए सभी देशों से एकजुट होने की अपील की.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -