सामने आई बजाज पल्सर एनएस 160 की तस्वीरें
सामने आई बजाज पल्सर एनएस 160 की तस्वीरें
Share:

भारत में स्पोर्ट बाइक के बाजार में बजाज पल्सर का हमेशा से ही दबदबा रहा है. पिछले दिनों पल्सर एनएस 160 को लेकर ख़बरें आई थी. लेकिन अब इसकी तस्वीरें भी आ गई है. आपको बता दें कि पल्सर एनएस 160 का समग्र डिज़ाइन पल्सर एनएस 200 के समान ही है.

फर्क सिर्फ इतना है कि पल्सर एनएस 160 लिक्विड कूलिंग और रियर डिस्क ब्रेक पर आउट हो जाता है. आपको बता दें कि प्लसर एनएस 160 एक 160 cc एकल सिलिंडर है जिसमे 15 बीएचपी उत्पादन करने की क्षमता है. वहीं पिक टॉर्क 14 .6 एनएम का उत्पादन करता है. इंजन को 5 स्पीड गियरबॉक्स में जोड़ा जाता है.

बजाज ऑटो तुर्की में पल्सर एनएस 160 की पेशकश करता है. जिसमे एकल चैनल एबीएस फ्रंट में फ्रंट और ड्रम ब्रेक पीछे की ओर है. ख़बरों के मुताबिक अगर भारत में इस बाइक को लंच किया जाता है तो मोटरसाइकिल से एबीएस पर बाहर निकलने की सम्भावना है.

यह बाइक जब भारत में लॉन्च होगी तो बजाज पल्सर एनएस 160 को प्लसर 150 के साथ दुबारा बदला जायेगा. बाजार में इस बाइक की टक्कर अपने सेगमेंट में सुजुकी गिक्सर, यामाहा एफजेड वी 2 .0 और हौंडा सीबी हॉर्नेट 160 आर को टक्कर देती नज़र आएगी.

बजाज पल्सर के सभी मॉडल्स की कीमतों में हुई बढ़ोत्तरी! देखे लिस्ट!

BMW की बाइक G 310R के लिए भारतीयों को करना होगा 2018 तक इंतज़ार

टू-व्हीलर राइडिंग के ज्ञान में महिलाएं पुरुषों से निकली आगे

 

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -