आसुस ने भारत में लांच की 18,999 रुपये की फिटनेस वॉच जाने क्या है खास
आसुस ने भारत में लांच की 18,999 रुपये की फिटनेस वॉच जाने क्या है खास
Share:

नई दिल्ली : आसुस ने भारत में अपना ज़ेनवॉच 3 भारत में लांच कर दिया, इसके 3 मॉडल पेश किये गए है. यह खास तौर पर फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है. तीन में से दो मॉडल की प्रीबुकिंग भी शुरू हो गयी है. वही अगर कीमत की बात करे तो असूस ज़नेवॉच 3 की कीमत 17,599 रुपये से शुरू होती है और सबसे महंगा मॉडल 18,999 रुपये में मिलेगा. वही लांच ऑफर के तहत जीरो कॉस्ट ईएमआई का विकल्प भी है.

असूस ज़ेनवॉच 3 में 1.39 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिज़ॉल्यूशन 400x400 पिक्सल है. क्वालकॉम स्नैपड्रैगन वियर 2100 चिपसेट से लैस असूस ज़ेनवॉच 3 में 512 एमबी रैम है और स्टोरेज 4 जीबी दी गयी है. वही इसकी 341 एमएएच की बैटरी दो दिन तक चल जाएगी. इस वाच का ट्रैकर 95 फीसदी सटीक कदमों की गिनती करेगा. साथ ही पुश-अप, रनिंग और सिट-अप जैसे एक्टविटी को भी कैपचर करेगा.

सबसे महगा मॉडल WI503Q-1LDBR0015 18,999 में गनमेटल केस और ड्राक ब्राउन लेदर स्ट्रैप के साथ उपलब्ध है. दूसरा मॉडल WI503Q-2RBGE0007 , 17,599 रुपये में सिल्वर केस है और यह रबर स्ट्रैप में मिलेगा इन दोनों ही मॉडल्स की पर बुकिंग शुरू हो गयी हैं. वही तीसरा मॉडल है WI503Q-1RGRY0007 में गनमेटल केस है और ब्राउन ग्रे रबर स्ट्रैप है जिसकी कीमत 17,599 रुपये.

2016 में व्हाट्सएप्प ने दिए ये फीचर

जानिए 2016 में आए फेक स्मार्टफोन कंपनियों को

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -