'मेरी NCB से कोई डील नहीं,प्रभाकर सेल को नहीं जानता', हाईकोर्ट में बोले आर्यन खान
'मेरी NCB से कोई डील नहीं,प्रभाकर सेल को नहीं जानता', हाईकोर्ट में बोले आर्यन खान
Share:

मुंबई: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान इन दिनों मुसीबत में है। वह जेल में है और आज उनकी जमानत याचिका पर बॉम्बे हाईकोर्ट सुनवाई कर रहा है। आपको बता दें कि पिछली सुनवाई के दौरान आर्यन के वकील सतीश मानश‍िंदे ने जज जस्टिस एन डब्ल्यू साम्ब्रे की सिंगल बेंच के समक्ष याचिका पेश की और उस पर तत्काल सुनवाई का अनुरोध किया था। अब आज सुनवाई की जा रही है और सुनवाई के बीच से कई चौकाने वाली बातें निकलकर सामने आ रही है। कोर्ट में एनसीबी की तरफ सेयह कहा गया है कि, 'एफिडेविट में पूजा ददलानी का ज़िक्र है जो कि एप्लिकेंट से मैनेजर के तौर पर जुड़ी है और ऑन गोइंग इन्वेस्टिगेशन के दौरान पंच विटनेस को प्रभावित करने की कोशिश करते हुए पूरी इन्वेस्टिगेशन को डिरेल करने की कोशिश की है। इन सब के बीच आरोपी ने हाइकोर्ट में जमानत की याचिका की है, जिसका मतलब है कि इस मामले में चल रही जांच को प्रभावित करने, डिरेल करने और संदेहास्पद स्थिती में एजेंसी को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है, जिसकी एप्लिकेशन भी फाइल की गई है और इसी एप्लिकेशन के साथ जोनल डायरेक्टर की भी एप्लिकेशन फाइल की जा रही है।'

इसी के साथ एनसीबी की तरफ से बॉम्बे हाईकोर्ट में दाखिल जवाब में कहा गया है, 'अगर आरोपी (आर्यन खान) को जमानत दी गई तो वो सबूतों से छेड़छाड़ कर सकता है, जिससे पूरी इन्वेस्टीगेशन ही डिरेल हो सकती है। जैसा की पंच के तौर पर केस में रहे प्रभाकर साईल ने 23 अक्टूबर को एक एफिडेविट तैयार किया, जिसमे केस से जुड़ी कई अहम बातों का जिक्र है, लेकिन ये एफिडेविट कोर्ट में सबमिट नही हुआ है और मामला अदालत में विचाराधीन है।' इसी के साथ एनसीबी के हलफनामे में कहा है, 'इस पूरे मामले में हर आरोपी एक दूसरे से जुड़ा हुआ है। कई आरोपियों के पास से रिकवरी नही हो पाई है। कई आरोपियों के पास से लो क्वांटिटी में रिकवरी है। किसी का रोल सप्लाई में अहम है जिसकी जांच जारी है।'

वहीं दूसरी तरफ आर्यन खान की तरफ से दिए हलफनामे में कहा गया है कि, 'उनकी तरफ से एनसीबी अधिकरियों के साथ कोई डील नहीं हुई। यह सब सियासी लोगों और एनसीबी के बीच का मामला है। इस हलफनामे में यह भी कहा गया है कि वो प्रभाकर सेल को नहीं जानता, न उसका कोई लिंक है। अभी हाल मे जो आरोप प्रत्यारोप लग रहे है उनका मुझसे कोई लेनादेना नहीं है। ये NCB के अधिकारियों और राजनीतिक लोगों के बीच का मामला है। मैंने NCB के अधिकारियों पर कोई भी आरोप नहीं लगाया है।'

आर्यन-अनन्या की 'सीक्रेट' व्हाट्सअप चैट लीक, शामिल है तीन और स्टारकिड्स

बेटे को बेल दिलाने के लिए शाहरुख ने उतारी वकीलों की फौज, एक पर लग चुके हैं यौन उत्पीड़न के आरोप

आर्यन खान की बढ़ सकती है मुश्किलें, सामने आई रेड वाले दिन की अहम तस्वीरें और व्हाट्सएप चैट

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -