दिल्ली कैबिनेट देश का सबसे ईमानदार कैबिनेट : केजरीवाल

नई दिल्ली : दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल का कहना है कि देश में उनकी कैबिनेट सबसे ईमानदार है. उन्होने कहा कि ईमानदार मंत्रियों ने ईमानदार सचिवों और विभाग प्रमुखों को चुना है और एक पैसे का भी दुरुपयोग नहीं किया. हमारी कैबिनेट छोटी है और ये पूरी ईमानदारी के साथ अपना काम कर रही है. केजरीवाल ने 12 एशिया प्रशांत देशों और अमेरिका से आए युवा सांसदों और नीति तय करने वाले नेताओं के प्रतिनिधिमंडल को संबोधित करते हुए कहा कि ‘दिल्ली में मुख्यमंत्री सहित 7 मंत्रियों की छोटी कैबिनेट है. जो पूरी लगन और ईमानदारी से अपना काम कर रहे हैं, हमने एक पैसे का भी दुरुपयोग नहीं किया. यह देश की सबसे ईमानदार कैबिनेट है.’

दिल्ली CM ने कहा कि ‘अगर मंत्री ईमानदार होते हैं तो वो ईमानदार अधिकारियों को खोजते हैं इसलिए हमारे सचिवों, प्रधान सचिवों और विभाग प्रमुखों वाला हमारा दूसरा स्तर भी ईमानदार है. हमने ऐसे लोग चुने हैं जो दक्षता और ईमानदारी के लिए जाने जाते हों. ऊपर से नीचे तक के लिए यही संदेश है कि अब भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.’

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -