style="text-align: justify;">रायपुर/छत्तीसगढ़ : छत्तीसगढ़ में औद्योगिक नगरी भिलाई के पास स्थित नेवई में प्रदेश का पहला ITI (इंडियन इस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी) स्थापित होगा। केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय ने ITI के लिए चिह्न्ति जमीन पर अपनी मुहर लगा दी है।
नेवई में मौजूद ITI के पास स्थित 327 एकड़ जमीन अब ITI के लिए उपयोग में लाया जाएगा। इसमें से 177 एकड़ जमीन फिलहाल भिलाई इस्पात संयंत्र के अधिकार क्षेत्र में है और 150 एकड़ जमीन स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय के अधीन है।
राज्य के उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री प्रेमप्रकाश पांडे ने जानकारी दी है कि प्रदेश के पहले ITI के लिए केंद्रीय मानव संसाधन एवं विकास मंत्रालय ने भिलाई के नेवई (पाटन की सांकरा) स्थित जमीन पर मुहर लगा दी है। अब आईआईटी निर्माण की प्रक्रिया शुरू होगी।
केंद्र सरकार ने भिलाई में ITI के लिए अवसंरचना तैयार होने तक उसका अस्थायी संचालन रायपुर के शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में करने का प्रस्ताव भी पास कर दिया है। गहा गया है कि जीईसी में वर्ष 2015-16 में आईआईटी का संचालन शुरू हो जाएगा।