Oct 05 2015 12:13 PM
'शानदार' फिल्म के कलाकार टीवी शो 'झलक दिखला जा रीलोडेड' मे अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिये जाने वाले है। 'झलक दिखला जा रीलोडेड' के ग्रैंड फिनाले मे आलिया और शाहिद जमकर ठुमके लगाने वाले है। इस शो मे आलिया सिर्फ अपनी फिल्म का प्रमोशन ही नहीं करेंगी वे शो से जुड़े प्रतियोगियो का हौसला भी बढ़ाने वाली है।
आलिया और शाहिद अपनी फिल्म 'शानदार' के गाने पर ही डांस करने वाले है। कलर्स चेनल पर आने वाला शो 'झलक दिखला जा रीलोडेड' के जज मलाइका अरोड़ा खान,शाहिद कपूर, गणेश हेगड़े और लॉरेन गोटलीब है। इस शो का ग्रैंड फिनाले 10 अक्टूबर को ऑन एयर होने वाला है।
हिंदी न्यूज़ - https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml
इंग्लिश न्यूज़ - https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml
फोटो - https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml
© 2024 News Track Live - ALL RIGHTS RESERVED