पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री का अगवा बेटा मिला

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री गिलानी का पुत्र अली हैदर गिलानी को अफगानिस्तान में गजनी क्षेत्र से आतंकियों के कब्जे से छुड़ा लिया गया है। दरअसल अली हैदर वहां पर कैसे पहुंचा इसे लेकर जानकारी दी गई है कि कुछ बंदूकधारियों ने 9 मई 2013 को उसे अपहृत कर लिया गया था।

दरअसल 9 मई, 2013 को  वह मल्तान के फारूख टाउन में अपने समर्थक के घर के बाहर नुक्कड़ सभा के लिए निकल रहे थे। इस दौरान अली हैदर के दो साथियों को मार दिया गया था और बंदूकधारियों ने उन्हें अगवा कर लिया था।

इस मामले में अली हैदर के मिलने के बाद बिलावल अली भुट्टो ने भी ट्विटर पर जानकारियां दीं। उन्होंने कहा कि एक सफल अभियान में उन्हें तलाश लिया गया। इस मामले में अफगानिस्तान के राजदूत ने पूर्व प्रधानमंत्री गिलानी को फोन पर जानकारी दी कि अली हैदर को तलाश लिया गया है। 

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -