style="text-align: justify;">सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और बॉलीवुड के खिलाडी अक्षय कुमार की जोड़ी साथ में हमेशा हिट रही है. एक बार फिर ये दो एक्टर्स एक साथ काम करने को तैयार हैं. दरअसल, बी आर चोपड़ा फिल्म्स, सुपरहिट फिल्म वक्त का रीमेक बनाने की सोच रही है और इस फिल्म की ड्रीम कास्ट डिसाइड हो चुकी है. जहां ओरिजिनल फिल्म में बलराज साहनी, शशि कपूर, राज कुमार, शर्मिला टैगोर, साधना, सुनील दत्त जैसे दिग्गज कलाकार थे वहीं इस रीमेक की कास्ट में अमिताभ और अक्षय जे होने से फिल्म बेहतरीन नजर आ रही है.
फिलहाल फिल्म के लिए एक लेखक की तलाश की जा रही है. पहले भी कई बार अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार अपनी सुपरहिट केमिस्ट्री से लोगों को मनोरंजन कर चुके हैं. वहीं वक्त नाम से दोनों एक और फिल्म में साथ काम कर चुके हैं और लोगो ने इस बाप-बेटे की कहानी को खूब पसंद किया था.