इस्तीफा देने के बाद यौन शोषण मामले में फंसे अमानतुल्ला
इस्तीफा देने के बाद यौन शोषण मामले में फंसे अमानतुल्ला
Share:

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान सीडी और पेन ड्राइव मामले में फंस गये है। उन्होंने हाल ही में वक्फ बोर्ड अध्यक्ष पद के साथ ही दिल्ली सरकार के सभी पदों से अपना त्याग पत्र दे दिया था। लेकिन अब वे इस्तीफे के दूसरे दिन ही सीडी व पेन ड्राइव मामले में फंस गये है।

बताया गया है कि अमानतुल्ला पर यौन शोषण का आरोप लगा है और इस मामले की सीडी व पेन ड्राइव पुलिस को पीड़ित महिला के परिवार की ओर से दी गई है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच करने की बात कही है।

बीते दिन ही अमानतुल्ला खान ने आम आदमी पार्टी सरकार के सभी पदो से त्याग पत्र दे दिया था। कुछ दिनांे पहले ही फर्जी नियुक्ति और अन्य कुछ मामलों को लेकर वक्फ बोर्ड पर छापा मारा गया था। इसी बात से नाराज होकर उन्होंने त्याग पत्र दे दिया।

खान का कहना है कि अब वे केवल आप के सामान्य कार्यकर्ता है। बताया गया है कि जो सीडी और पेन ड्राइव पुलिस को सौंपी गई है उसमें महिला तथा खान के बीच बातचीत है।

कहा-मुझे फंसाया जा रहा-

सीडी मामले में उलझने के बाद आप नेता अमानतुल्ला ने आरोप को सिरे से नकार दिया है। उन्होंने कहा है कि वे आम आदमी पार्टी से जुड़े हुये है, इसलिये उन्हें फंसाया जा रहा है। खान का यह भी कहना है कि उन्होंने वक्फ बोर्ड में व्याप्त भ्रष्टाचार को उजागर करने का काम किया है। बताया गया है कि पुलिस को दी गई सीडी में महिला ने अपने पति पर दहेज मांगने का आरोप लगाते हुये अमानतुल्ला के साथ संबंध बनाने का दबाव बनाने संबंधी आरोप लगाया है। पुलिस ने खान और महिला के पति पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की है।

आम आदमी पार्टी और गायक ददलानी का विरोध !

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -