लोग किस तरह से बिजली बर्बाद करते है आई सेव पॉवर नाम की एक मुहीम के तहत बनाये गए इस वीडियो में एक प्यारा सा बच्चा अपनी माँ को खाना बनाते समय एक छोटे से पाइप से चूल्हे पर फूंक मारकर आग जलाती है. और ऐसा देखकर वह लड़का उस पाइप को उठाकर अपने घर पर लगे बल्ब की तरफ फूंकता है लेकिन वह नहीं जलता, फिर वह बच्चा स्कूल में लगे पंखे की तरफ देखता है और उसपर फूंक मरता है, लेकिन वह भी नहीं चालू होता. फिर वह लड़का खेत में जाकर पम्प को भी चालू करता है लेकिन वह भी नहीं चलता ऐसे में वह बच्चा उदास हो जाता है.
वही शहर में बिना मतलब के फेन,टीवी और लाइट जैसे सारे उपकरण चलते है और जैसे ही ये उपकरण बंद होते है. तो गांव में बिजली आ जाती है. वो बच्चा जैसे ही आखरी बार बल्ब पर फूंक मारता है तो वो जलने लगता है, और ऐसा ही फेन और मोटर के साथ होता है. तो वह काफी खुश हो जाता है. दरअसल इस वीडियो में यह बताया गया है की आप कैसे व्यर्थ जा रही बिजली को बचाकर किसी का घर रोशन कर सकते हो...
अगली स्लाइड पर देखिये वीडियो