अधिया बने नए वित्त सचिव
अधिया बने नए वित्त सचिव
Share:

नई दिल्ली : राजस्व सचिव हसमुख अधिया नया वित्त सचिव बनाए गए हैं. इस बारे में सोमवार को आधिकारिक आदेश भी जारी हो गए.1981 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी अधिया की यह पदोन्नति गत माह अशोक लवासा के सेवा निवृत्ति से रिक्त हुए पद पर की गई है. कार्मिक एवं प्रशासनिक विभाग ने नियुक्ति समिति की अनुशंसा पर यह आदेश जारी किया.  अधिया को पीएम मोदी के विश्वसनीय लोगों की श्रेणी में शामिल किया जाता है.

गौरतलब है कि वित्त मंत्रालय में वरिष्ठतम सचिव को ही वित्त सचिव बनाया जाता है. आपको बता दें कि वित्त मंत्रालय के तहत पांच विभाग व्यय, आर्थिक मामले, वित्तीय सेवा, राजस्व और निवेश एवं लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) आते हैं.

उल्लेखनीय है कि फिलहाल 1984 बैच के राजीव कुमार वित्तीय सेवा सचिव हैं. जबकि अजय नारायण झा व्यय सचिव और नीरज कुमार गुप्ता दीपम के सचिव हैं. दोनों 1982 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. वहीँ 1983 बैच के सुभाष चंद्र गर्ग आर्थिक मामलों के सचिव हैं.यह सभी अधिकारी इन पदों पर अपने कर्तव्यों का पालन कर रहे हैं.

यह भी देखें

हो गए है ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार? अब मिलेगा इन्श्योरेन्स

MRP के साथ GST अंकित करना हो सकता है अनिवार्य

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -