भारत से सीखेगा मिस्त्र आतंकवाद से जूझना - अब्दुल फतह
भारत से सीखेगा मिस्त्र आतंकवाद से जूझना - अब्दुल फतह
Share:

मिस्त्र : मिस्त्र में तेजी से बढ़ता आतंकवाद परेशानी का सबब बना हुआ है। हालात ये हैं कि यहां लगातार आतंकियों की ताकतें और मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। इस दौरान मिस्त्र के राष्ट्रपति अब्दुल फतह अल सिसी द्वारा देश में आतंकी हमलों में तेजी होने के बाद भारत की ओर देख रहे हैं। दरअसल वे आतंकवाद को लेकर भारत का अनुभव साझा करना चाहते हैं। यह बात उस समय सामने आई जब अल्पसंख्यक मामलों के केंद्रीय मंत्री और प्रधानमंत्री के विशेष प्रतिनिधि मुख्तार अब्बास नकवी द्वारा दिल्ली में आयोजित होने वाले तीसरे भारत - अफ्रीका फोरम के शिखर सम्मेलन का निमंत्रण देने मिस्त्र पहुंचे।

इस दौरान दोनों नेताओं द्वारा आतंकवाद से लड़ने की बात कही गई। दूसरी ओर कहा गया कि दोनों ही देश एक दूसरे के हितों को बढ़ावा देने के प्रयास भी करेंगे। मिस्त्र के राष्ट्रपति फतह द्वारा कहा गया है कि वह भारत से आतंकवाद का मुकाबला करने के अनुभव सीखना चाहता है तो दूसरी ओर वह इन हमलों की कड़ी निंदा भी करता है। उल्लेखनीय है कि मिस्त्र में लगातार आतंकी हमलों से वहां परेशानी खड़ी हो गई है। आतंकी विभिन्न क्षेत्रों और वहां की मस्जिदों तक को अपना निशाना बनाने में लगे हैं।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -