सचिन तेंदुलकर के 100MB के बाद टी smartron !

सचिन तेंदुलकर के 100MB के बाद टी smartron !
Share:

मास्टरब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने हालही में अपने 100MB नामक एप्प को लांच किया था. जोकि एंड्राइड ओर iOS जैसे बड़े प्लेटफॉर्म पर भी यूजर के लिए उपलब्ध है. इस स्मार्टफोन कंपनी में सचिन एक निवेशक भी है. पिछले साल स्मार्टफोन मार्केट में उतरी कंपनी स्मार्टरों में निवेश किया है.

अभी तक कंपनी ने टी फ़ोन एव टी बुक लांच किये गए थे. लेकिन Smartron स्मार्टफोन बनाने वाली घरेलु कंपनी के द्वारा 3 मई को स्मार्टफोन  लांच किये जाने की बात सामने आ रही है.

इसमें लांच किये जाने वाले स्मार्टफोन में जिक्र हुआ है SRTphone के बारे में. इसके साथ ही साथ कंपनी ने मीडिया को भी इन्वाइट भेजना शुरू कर दिये है.  

खबरों की माने तो SRTphone की सीरीज को सचिन के सिग्नेचर वाली पहली सीरीज होगी. वैसे हर क्रिकेटरों ने किसी न किस स्मार्टफोन का तो ऐड किया है है. लेकिन सचिन ऐसे पहले क्रिकेटर है जोकि उस स्मार्टफोन सौंपने में एक निवेशक भी है.

निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के किये बने रहे व स्टोरी शेयर करे.

मोटो लाएगा 5000 mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन !

भविष्य में आने वाले Moto E4 के फुल फीचर !

Moto C सीरीज का एक ओर खुलासा!

Moto C के स्मार्टफोन में होंगे ये फीचर्स !

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -