धन के लिए शुक्रवार को करे देवी की उपासना
धन के लिए शुक्रवार को करे देवी की उपासना
Share:

शास्त्रों में शुक्रवार देवी उपासना का विशेष दिन माना गया  है. खासतौर पर माँ लक्ष्मी की पूजा का.माँ लक्ष्मी पूजा वैभव व समृद्धि देने वाली मानी गई है. इसी वजह से शुक्रवार को आर्थिक तंगी या धन अभाव दूर करने के लिए भगवान शिव व माता लक्ष्मी की पूजा का उपाय बता रहे है.यह छोटा-सा उपाय बहुत असरदार होता है. यह घर-परिवार को रोग और दरिद्रता से मुक्त करने के साथ धन लाभ देता है. 

शुक्रवार की शाम शिव व महालक्ष्मी के सामने विशेष मंत्र से घी का दीप लगाना. महालक्ष्मी पूजा में दीप दु:ख व दरिद्रता नाश का उपाय माना जाता है.

जानिए यह मंत्र और आसान पूजा उपाय- 

1-शुक्रवार की शाम महालक्ष्मी की तस्वीर को लाल वस्त्र पर अक्षत यानी चावल की आठ पंखुड़ियों वाला फूल बनाकर स्थापित करें. इसी तरह चांदी के छोटे शिवलिंग भी विराजित करें. 

2-माता लक्ष्मी व शिव की पंचोपचार पूजा करें. लक्ष्मी पूजा में लाल पूजा सामग्री जैसे लाल चंदन, लाल गंध, फूल व शिव पूजा में सफेद पूजा सामग्री यानी सफेद चंदन, सफेद फूल, बिल्वपत्र अर्पित कर नीचे लिखें मंत्रों के साथ घी का दीप जलाएं व लक्ष्मी-शिव का ध्यान करें-

दीप मंत्र - 

कार्पासवर्तिसंयुक्तं घृतयुक्तं मनोहरम्.
तमोनाशकरं दीपं गृहाण परमेश्वरि.. 

लक्ष्मी मंत्र - 

ऊँ आप: सृजन्तु स्निग्धानि चिक्लीतवस मे गृहे. 
निचदेवीं मातरं श्रियं वासय मे कुले.. 

शिव मंत्र - 

ऊँ भगवते साम्बसदाशिवाय नम:..

बाद नैवेद्य अर्पित कर व आरती करें.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -