बॉलीवुड की कहानी गर्ल विद्या बालन बीते दिनों डेंगू की शिकार हो गई. वही बॉलीवुड के हैदर शाहिद कपूर के घर पर डेंगू के मच्छर एडीज के पनपने का लार्वा मिला. आपको बता दे कि हाल ही में शाहिद की पत्नी मीरा ने एक बेबी गर्ल को जन्म दिया है. ऐसे में डेंगू के मच्छर का शाहिद के घर में होना खतरनाक हो सकता है. BMC ने शुक्रवार को इस विषय पर शाहिद कपूर को नोटिस भी भेजा है.
दरअसल जब BMC की टीम रूटीन चेकअप पर जुहू में घरो की जाँच कर रही थी. तभ शाहिद के घर के स्विमिंग पूल में डेंगू के मच्छर का लार्वा मिला. ऐसे में BMC ने शाहिद को नोटिस भेज दिया है, क्योकि उन्होंने इससे बचाव के लिए कोई कदम नहीं उठाये थे.
हालाँकि शाहिद ने नोटिस मिलते ही BMC को जानकारी देने के लिए शुक्रिया अदा किया है. आपको बता दे कि बीते दिनों मुम्बई में डेंगू के 122 मामले सामने आये है.