करंट अफेयर्स : चीन ने मोबाइल दूरसंचार हेतु पहला उपग्रह प्रक्षेपित
करंट अफेयर्स : चीन ने मोबाइल दूरसंचार हेतु पहला उपग्रह प्रक्षेपित
Share:

आज विज्ञान कहाँ से कहाँ  पहुँच रहा है.हर एक दिन किसी न किसी पर रिसर्च ,कोई न कोई नई खोज की जा रही है.शोधकर्ता अपने सफल प्रयासों से मानव के लिए बहुत से साधन सरलता से जुटा रहे है .उनकी समस्याओं का समाधान कर रहे है . हर एक दिन किसी न किसी नई तकनीकी का आविष्कार हो रहा है .

इसी तरह चीन ने 6 अगस्त 2016 को मोबाइल दूरसंचार सुविधाओं को सुदृढ़ करने हेतु पहला उपग्रह सफलतापूर्व प्रक्षेपित किया. इसे चीन के जिचांग उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से लॉन्ग मार्च-3बी राकेट द्वारा प्रक्षेपित किया गया.

यह चीन द्वारा बनाया गया पहला स्वदेशी मोबाइल दूरसंचार उपग्रह है. यह देश के अंतरिक्ष सूचना एवं संचार सेवा के बुनियादी ढांचे में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.

तिआनतोंग-01 की विशेषताएं

•    यह उपग्रह चाइना एकेडमी ऑफ स्पेस टेक्नॉलोजी द्वारा डिजाइन किया गया है. 

•    इसकी ग्राउंड सेवा चीन दूरसंचार द्वारा संचालित होंगी.

•    यह एक भू-समकालिक कक्षा (जीईओ) में कार्य करेगा.

•    यह आधारभूत सुविधाओं के साथ चीन में मोबाइल नेटवर्क को मजबूत करेगा. 

•    यह चीन, मध्य-पूर्वी देशों एवं अफ़्रीकी देशों को सेवा प्रदान करेगा.

•    यह लॉन्ग मार्च रॉकेट की 232वीं उड़ान थी. लॉन्ग मार्च-3बी को 36वीं बार लॉन्च किया गया. लॉन्ग मार्च वर्तमान में चीन का सबसे शक्तिशाली रॉकेट बूस्टर है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -