इस साल ढेर हुए 79 नक्सली, टारगेट पर हैं ये नक्सली कमांडर
इस साल ढेर हुए 79 नक्सली, टारगेट पर हैं ये नक्सली कमांडर
Share:

रायपुर: छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव से पहले नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों ने बड़ा एक्शन लिया है। मंगलवार को कांकेर में सुरक्षा बलों ने 29 नक्सलियों को एनकाउंटर में मार गिराया। इस मुठभेड़ में नक्सली कमांडर शंकर राव भी मारा गया। 2024 के आरम्भ के पश्चात् से, माओवादियों के गढ़ बस्तर क्षेत्र में सुरक्षा बलों के साथ अलग-अलग मुठभेड़ में 79 नक्सली मारे गए हैं। हाल के दिनों में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के विरुद्ध अपनी रणनीति में परिवर्तन किया है। नए 'ऑपरेशन प्रहार' में सुरक्षा बलों ने पिन पॉइंटेड ऑपरेशन किये हैं। पिछले कुछ दिनों सुरक्षाबलों ने 2 बड़े ऑपरेशन किए हैं जिसमें मात्र 15 दिनों में 42 नक्सली ढेर किये जा चुके हैं। सूत्रों के अनुसार, नक्सली बैकफ़ुट पर हैं तथा सुरक्षा बलों का अपरहैंड है। ऐसे में सुरक्षा बलों ने टॉप नक्सली कमांडरों की एक हिट लिस्ट तैयार की है तथा आगामी दिनों में इनके खिलाफ भी ऑपरेशन होगा।

रिपोर्ट के अनुसार, 'ऑपरेशन प्रहार' के तहत उन बड़े नक्सलियों को निशाना बनाने की तैयारी है जो भोले भाले युवाओं का ब्रेनवाश कर उनको नक्सल गतिविधियों में सम्मिलित करने के लिए उकसाते हैं। सुरक्षा बलों ने जो टॉप 17 की लिस्ट तैयार की है उसमें PLGA-1 का सबसे बड़ा नक्सली कमांडर मांडवी हिडमा सम्मिलित है, जिसके बारे में सुरक्षा बलों को हाल ही में पता चला है कि वो सुकमा के जंगलों में छिपकर सुरक्षा बलों को निशाना बना सकता है। सूत्रों के अनुसार, इस सूची में केवल हिडमा ही नहीं कई दूसरे नक्सली लीडर भी सम्मिलित हैं। लिस्ट में मुप्पला लक्मना राव को सुरक्षा बलों ने टॉप लिस्ट में सम्मिलित किया है, जानकारी के अनुसार, ये नक्सली कमांडर इस वक़्त छत्तीसगढ़ के माड़ इलाके में अपनी गतिविधियों को अंजाम दे रहा है। वहीं दूसरी ओर प्रशांत बोस जो झारखंड के पास मौजूद सारंडा के जंगलों में अपनी नक्सली गतिविधियों को अन्जाम देता है, वह अभी ये कहीं घने जंगलों में छिपा है। सुरक्षा महकमे के सूत्रों के अनुसार, शीघ्र ही ये नक्सली या तो आत्मसमर्पण करेंगे या फिर उनको 'ऑपरेशन प्रहार' के तहत ढेर किया जाएगा।

टॉप 17 जो है सुरक्षा बलों के टॉरगेट पर
1- मुप्पला लक्मना राव- यह छत्तीसगढ़ के माड़ एरिया में अपनी गतिविधि चलता है.
2.नम्बला केशव राव- छत्तीसगढ़ के माड़ एरिया में अपनी गतिविधियों की अंजाम देता है.
3. मल्लराजी रेड्डी - यह नक्सली छत्तीसगढ़, आन्ध्र प्रदेश एवं ओडिशा के बॉर्डर पर अपनी गतिविधियों को चलाता है.
4. मल्लजुला वेणुगोपाल- यह इस नक्सली की गतिबिधिया छत्तीसगढ़ एवं महाराष्ट्र के जंगलों में अपनी गतिविधियों को चलता है.
5. मिसिर बेसरा- झारखंड में अपनी नक्सली गतिविधियों को चलता है. झारखंड से भागकर कहीं एवं छुपा हुआ है.
6. चन्दरी यादव- यह नक्सली झारखंड में अपनी गतिविधियों को सुरक्षा बलों के विरुद्ध चलाता है. छत्तीसगढ़ के जंगलों में जाकर छिपा हुआ है.
7. थीपानी थिरुपति- इसका एरिया छत्तीसगढ़ है जहां से ये अपनी नक्सली गतिविधियों को अंजाम देता है.
8. अक्की राज, हरगोपाल- यह नक्सली कमांडर खतरनाक है आन्ध्र प्रदेश एवं उड़ीसा के बॉर्डर पर एक्टिव है.
9. कदारत सत्यनारायण रेड्डी- यह नक्सली कमांडर छत्तीसगढ़ के बॉर्डर पर एक्टिव है.
10. पलूरी प्रसाद राव- यह खतरनाक नक्सली कमांडर छत्तीसगढ़ एवं तेलंगाना में अपनी गतिविधियों को चलता है.
11. मॉडेम बालकृष्ण- यह ओड़िसा में अपनी गतिविधियों को चलता है.
12. रमन्ना- यह नक्सली कमांडर छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों को हमेशा निशाना बनाने के प्रयास में रहता है.
13. सुधाकर- यह झारखंड में नक्सली कमांडर है.
14. परवेज- खतरनाक नक्सली कमांडर है.
15. असीम मंडल- यह झारखंड एवं पश्चिम बंगाल में अपनी गतिविधियों को फैलता है.
16. हरी भूषण- यह छत्तीसगढ़ में अपनी नक्सली हिंसा को बढ़ाते हैं.
17. हिडमा- छत्तीसगढ़ में PLGA1 का खतरनाक कमांडर है, जो  टॉप 17 नक्सलियों में सबसे खतरनाक है.

दिल्ली में ASI पर गोली चलाने वाले आरोपी ने खुद को भी उड़ाया, अब सामने आई सरेआम शूटआउट की वजह

'भारत घुसकर मारेगा तो बचाने नहीं आएगा अमेरिका', PM मोदी के बयान पर आई USA की प्रतिक्रिया

''सूर्य तिलक' आज अखिल राष्ट्र को अपने सनातन गौरव से आलोकित कर रहा है', राम मंदिर का नजारा देख मंत्रमुग्ध हुए CM योगी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -