लातूर : एक व्हाट्सएप ग्रुप के खिलाफ हुई शिकायत के बाद उसके एडमिन और सदस्यों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है. ग्रुप पर आपत्तिजनक विषय वस्तु डालने के मामले में एडमिन सहित 3 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. हालांकि लातूर जिले की अदालत ने बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मराठवाड़ा में लातूर जिले की चाकूर तहसील में एक व्हाट्सएप ग्रुप में आपत्तिजनक वीडियो क्लिप सहित कई सामग्री डालने की शिकायत मिली. इसके बाद पुलिस ने लड़कों की गिरफ्तारी की कार्रवाई की गई थी .
चाकूर थाने के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस मामले में संतोष बारचे, राजकुमार तेलांगे, अमोल सोमवंशी और मनोजन लभराले को गिरफ्तार किया गया था. उन्हें आज एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया जिसने उन्हें जमानत दे दी गई.