ग्वाटेमाला में भूस्खलन से अब तक 29 की मौत,सैकड़ों लापता

ग्वाटेमाला : ग्वाटेमाला में जमीन धंसने से कम से कम 29 लोगों की मौत हो गई है. राष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण समन्वय (CONRED) के कमांडर सर्जियो काबानस ने बताया की अभी मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है. वहीं करीब 500 लोग लापता बताए जा रहे हैं.

शुक्रवार को CONRED की ओर से जारी बयान में कहा गया था कि नष्ट हो चुके घरों के अनुमान के आधार पर लापता लोगों की संख्या 600 तक पहुंच सकती है. 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार रात ग्वाटेमाला से 15 किलोमीटर दक्षिण में स्थित सांता कैटेरिना पिनुला के पड़ोसी गांव अल कैंबरे-2 में भारी बारिश के बाद भूस्खलन हो गया था. यह गांव सीधी ढाल वाली पहाड़ियों से घिरा है और गाँव में अधिकांश घर घाटी के तल में बने हुए हैं.

हादसे के बाद हजारों की संख्या में बचावकर्मी मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालने में जूटे हुए हैं. अब तक 36 लोगों को बाहर निकाला जा चुका है.

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -