बेपटरी हुये मालगाड़ी के 22 डिब्बे

बेपटरी हुये मालगाड़ी के 22 डिब्बे
Share:

सिंगरौली :  शुक्रवार को यहां एक मालगाड़ी के डिब्बे बेपटरी हो गये। दुर्घटना में किसी जान माल के नुकसान होने संबंधी खबर नहीं मिली है। हालांकि डिब्बे पटरी से उतरने के कारण कुछ एक ट्रेनों का मार्ग जरूर बदल दिया गया है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि पुलिया टूटने के कारण मालगाड़ी के 22 डिब्बे पटरी से उतर गये थे।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार शुक्रवार की सुबह सिंगरौली से कोयला भरकर मालगाड़ी रवाना हुई थी लेकिन मालगाड़ी मझौली बेलवाग्राम स्टेशन तक पहुंचती, इसके पहले ही बीच की पुलिया टूट गई। हालांकि इसके बाद भी ड्राइवर ने मालगाड़ी को संभालने का प्रयास किया लेकिन वह सफल नहीं हो सका और डिब्बे पटरी से नीचे आ गये।

रेल मार्ग बाधित होने के कारण कोलकाता से जबलपुर की ओर जाने वाली शक्तिपुंज एक्सप्रेस का मार्ग बदल दिया गया है। बताया गया है कि मालगाड़ी बीकानेर के लिये जा रही थी। शक्तिपुंज एक्सप्रेस के मार्ग परिवर्तित करने के अलावा अन्य कुछ ट्रेनों को बीच में ही रोकना पड़ा।

आगरा में मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतरे

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -