15 लाख में नीलाम हुआ सौ साल पुराना बिस्किट
15 लाख में नीलाम हुआ सौ साल पुराना बिस्किट
Share:

लंदन : एक बिस्किट जब 15 लाख में नीलाम हो, तो आश्चर्य तो स्वभाविक है लेकिन यह कोई आम बिस्किट नही। यह सौ साल पहले समंदर की तल में पहुँचे टाइटैनिक की बोट पर मिला सौ साल पुराना बिस्किट है। ब्रिटेन में 1912 में डूबे टाइटैनिक जहाज के साथ डूबने से बच गए इस बिस्किट की कीमत करीब 15 हजार पौंड लगाई गई है। इसी के साथ ही एक फोटो 21 हजार पौंड में नीलाम हुई है। यह फोटो उस हिमखंड की है, जिससे टकराने के बाद टाइटैनिक डूब गया था। यह फोटो पास से गुजरते दूसरे जहाज ने ली थी।

विल्टशायर में हेनरी एल्ड्रिज एंड संस नीलामी समूह के नीलामीकर्ता एंड्रयू एल्ड्रिज ने बताया कि जहाज की जीवन रक्षक किट में से प्राप्त हुआ "द स्पिलर्स एंड बेकर्स पायलट कै्रकर" विश्व का सबसे कीमती बिस्किट बन गया है। इस बिस्किट की नीलामी से पहले इसकी कीमत आठ से दस हजार पौंड आंकी गई थी लेकिन जब यूनान के एक संग्रहकर्ता ने इसके लिए बोली लगाई तो यह आंकी गई कीमत से बहुत आगे निकल गई।

इस बिस्किट को जेम्स फेन्विक ने बचाया था। इस बिस्किट को इसकी मूल प्रति के साथ क लिफाफे में संभालकर रखा गया था। उन्होने टाइटैनिक में बचे कई लोगो को बचाया था।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -