ऐसा कौन सा देश है जिसकी तीन राजधानियां हैं? यहाँ जानिए

जनरल नॉलेज का ज्ञान छात्रों के लिए सरकारी परीक्षाओं का मार्ग सरल बना देता है. वही सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए यह लेख उपयोगी हो सकता है. इस लेख के जरिए आज हम आपको भारत भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्नो की जानकारी दें रहे हैं. जो आपको सरकारी परीक्षाओं में सहायता कर सकते हैं. ऐसे प्रश्न आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाने में सहायता कर सकते हैं.

प्रश्न-भारत में किस रेलवे स्टेशन पर हैं सबसे अधिक प्लेटफॉर्म ? उत्तर-हावड़ा रेलवे स्टेशन पर कुल 23 प्लेटफॉर्म हैं.

प्रश्न-वह कौन सा देश है जिसकी तीन राजधानियां हैं ? उत्तर- दक्षिण अफ्रीका की तीन राजधानियां हैं- केपटाउन और प्रिटोरिया और ब्लोमफोंटेन.

प्रश्न-वह कौन सा देश है जिसकी कोई राजधानी ही नहीं है ? उत्तर- बिना राजधानी वाला देश नाउरू है. क्षेत्रफल की दृष्ट से यह दुनिया का सबसे छोटा देश है.

प्रश्न-कौन सा पक्षी अपना अंडा दूसरे के घोसले में जा कर देती है? उत्तर- कोयल.

प्रश्न-नौरा घाटी राष्टीय उद्यान किस राज्य में है? उत्तर-पश्चिम बंगाल में.

प्रश्न-सतपुड़ा पर्वत श्रृंखला की लंबाई कितनी है ? उत्तर- करीब 900 किलोमीटर.

प्रश्न-भारत की पहली वातानुकूलित रेल एम्बूलेंस सेवा कहां आरंभ हुई? उत्तर-मुंबई में.

प्रश्न-सालार जंग संग्राहलय कहां स्थित है? उत्तर- हैदराबाद में.

प्रश्न-भारत के किस राज्य में सबसे ज्यादा कॉफी उत्पादन किया जाता है? उत्तर-कर्नाटक में.

प्रश्न-पहला संशोधन भारतीय संविधान में कब हुआ? उत्तर-1950 में.

'हमारा DNA इतना मजबूत है कि हमारी बुद्धि को कोई चुनौती नहीं दे सकता..', ब्रिटेन में भारतीय छात्रों से बोले उपराष्ट्रपति धनखड़

मुंबई में काम दिलाने के नाम पर 50,000 रूपये में किया नाबालिग लड़की का सौदा, 4 लोग गिरफ्तार

'6 साल में शांत कर दी माफियाओं की गर्मी..', शाहजहांपुर में जमकर गरजे सीएम योगी

 

Related News