आखिर क्या है कई लोगों की जिंदगी निगल चुका कोरोनावायरस ? क्या है इसके लक्षण और बचाव

बीजिंग: चीन से शुरू हुआ जानलेवा कोरोनावायरस ने दुनिया भर में तेजी से फ़ैल रहा है। अब तक चीन में 80 से अधिक लोगों की जान ले चुका ये वायरस अब भारत, अमेरिका, तिब्बत, थाइलैंड, जापान और मंगोलिया के लोगों को अपना शिकार बना रहा है। भारत में केरल, राजस्थान, मुंबई, बिहार में इस वायरस की पुष्टि की गई है। यह एक संक्रमित होने वाला वायरस है, इसलिए एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक तेजी से फैलता है। इस वायरस के लक्षण कुछ कुछ निमोनिया की तरह हैं। दरअसल, ये वायरस जानवरों में भी पाया जाता है, चूंकि चीन में समुद्री जीवों को बड़े पैमाने पर खाया जाता है, इसी वजह से ये सबसे पहले चीन के समुद्र के आस पास वाले इलाकों में फैला। 

इसके लक्षण हैं:-  बुखार आना, सांस लेने में तकलीफ होना, सर्दी-जुकाम होना, खांसी होना, सिर दर्द और अधिक पीड़ित होने पर अंगों का सुन्न पड़ जाना। बता दें कि कोरोना वायरस में किसी भी किस्म की कोई एंटीबायोटिक काम नहीं कर रही है। इससे बचाव के लिए आप बीमार लोगों से दूर रहकर अपने आप को संक्रमण से बचा सकते हैं। अपने हाथों को समय-समय पर साबुन और पानी से अच्छी तरह कम से कम 20 सेकंड तक धोएं। जब आप खांसते या छींकते हैं, तो अपने मुंह और नाक को ढक लें। बता दें कि अभी तक इसका टीका नहीं बन सका है, इसलिए फिलहाल सावधानी से ही इसका बचाव किया जा सकता है।

U-19 World Cup 2020: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच कल होगा कड़ा मुकाबला, स्पिनर्स पर होंगी निगाहें

तुर्की में नहीं थम रहा भूकंप का कहर, मृतकों की तादाद बढ़ी, 1000 से अधिक घायल

VIDEO: पाक पीएम की 'कातिल मुस्कान' पर फ़िदा हुईं महिला मंत्री, कहा- करिश्माई शख्स हैं इमरान खान  

Related News