खुशियों में पसरा मातम! बारात रवाना होने से पहले छत से गिरा दूल्हा, जानिए पूरा मामला

मुजफ्फरनगर: देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद के एक परिवार में खुशियों के बीच कोहराम मच गया। बारात रवाना होने से पहले दिल्ली पुलिस के जवान की छत से गिर जाने की वजह से मौत हो गई। कहा गया कि दूल्हा फ़ोन पर बात करते-करते अपने घर की छत पर पहुंचा तथा इसी के चलते पैर फिसल जाने की वजह से वह गिर गया। छत से गिर जाने की वजह से उसकी मौत हो गई।

वही शाहपुर थाना इलाके के गांव कुटबी निवासी दिल्ली पुलिस के 30 वर्षीय जवान अनुज पुत्र रविंद्र की बारात रविवार को गाजियाबाद के लोनी जानी थी। शनिवार देर रात तक घर पर DJ बजता रहा। रविवार प्रातः बाराती तैयार हो रहे थे। इसी के चलते अनुज के फ़ोन पर किसी की कॉल आई। 

वही अनुज चर्चा करते हुए छत पर चला गया। चर्चा करते-करते ही वह छत से गिर गया तथा उसकी जान चली गई। दूसरी तरफ तहरीर प्राप्त होने पर SP देहात, सीओ बुढ़ाना एवं स्थानीय पुलिस गांव में पहुंची तथा मामले की खबर ली। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

पत्नी करती थी प्रताड़ित, तंग आकर प्रोफेसर ने उठा लिया ये बड़ा कदम

पेपर बिगड़ा तो फंदे से झूला छात्र, परिवार में पसरा मातम

हावड़ा में घटी दर्दनाक घटना! पुलिस की वर्दी में पहुंचे बदमाशों ने मुस्लिम लड़के को छत से फेंका नीचे, फिर...

Related News